हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पोस्ट ऑफिस खाताधारकों को न लाइनों का झंझट न लगाने पड़ेंगे डाकघर के चक्कर, मिलेगी यह सुविधा

हमीरपुर जिला में अब उपभोक्ताओं को मोबाइल बैंकिंग सर्विस का लाभ मिलेगा. अब डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारकों के लिए मोबाइल बैंकिंग सर्विस की है. पोस्ट ऑफिस ने एक सर्कुलर जारी कर इसकी घोषणा की है.

mobile banking service for post office consumers in hamirpur

By

Published : Oct 29, 2019, 10:33 AM IST

हमीरपुर: प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में बचत के लिए अग्रणी माने जाने वाले हमीरपुर जिला में अब उपभोक्ताओं को मोबाइल बैंकिंग सर्विस का लाभ मिलेगा. देश के साथ ही प्रदेश में भी पोस्ट ऑफिस में बचत खाताधारकों लिए यह अच्छी खबर है. पोस्ट ऑफिस ने एक सर्कुलर जारी कर इसकी घोषणा की है.

बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बचत खाते के लिए मोबाइल बैंकिंग सुविधा पहले से है. अब यह पोस्ट ऑफिस बचत खाते के लिए भी उपलब्ध होगी. इस सुविधा से पोस्ट ऑफिस की ज्यादातर स्मॉल सेविंग्स स्कीम जैसे टाइम डिपॉजिट, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट आदि को मैनेज करना आसान हो जाएगा. मुख्य डाकघर हमीरपुर के अधीक्षक डाकघर भवानी प्रसाद ने बताया कि ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा को पोस्ट ऑफिस खाताधारकों के लिए शुरू कर दिया गया है. इससे उपभोक्ताओं को कई लाभ मिलेंगे.

भरना होगा यह फॉर्म

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के लिए मोबाइल बैंकिंग एक्सेस करने के लिए सबसे पहले अकाउंट होल्डर को पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक एटीएम/इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. अगर किसी अकाउंट होल्डर ने पहले से KYC पूरी करवा रखी है तो उसे फिर से इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद फ्रेश KYC करवानी होगी.

यह मिलेंगे फायदे
पोस्ट ऑफिस बचत खाते के लिए मोबाइल बैंकिंग सर्विस के जरिए अकाउंट बैलेंस, पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी), लोन ​आदि की डिटेल्स देखी जा सकेंगी. सेविंग्स अकाउंट और पीपीएफ के लिए ट्रांजेक्शन हिस्ट्री समेत मिनी स्टेटमेंट देखा जा सकेगा. एक पोस्ट ऑफिस बचत खाते से फंड को दूसरे पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकेगा. बचत खाते से आरडी या पीपीएफ अकाउंट में फंड ट्रांसफर किया जा सकेगा. मोबाइल बैंकिंग से पोस्ट ऑफिस में नई आरडी खुलवाना और टाइम डिपॉजिट में पैसे जमा करना भी आसान हो जाएगा.

कैसे होगा ऐप डाउनलोड
इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाते समय हर ग्राहक के लिए मोबाइल नंबर यूनिक होना चाहिए. किसी मोबाइल नंबर का उपयोग किसी अन्य सीआइएफ के लिए नहीं किया जा सकता. एक बार फॉर्म जमा करने के बाद 24 घंटे के भीतर मोबाइल बैंकिंग सुविधा शुरू हो जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: डीजल पीने से 3 वर्षीय मासूम की मौत, टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details