हमीरपुर: भोरंज विधानसभा क्षेत्र की पट्टा पंचायत में उपप्रधान की मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठने के बाद अब बीडीसी और वार्ड पंच के प्रत्याशियों ने गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. ग्राम पंचायत पट्टा के पट्टा बूथ पर बैलेट पेपर पर वोटर का नाम लिखने की लिखित शिकायत एसडीएम भोरंज को 21 जनवरी को बीडीसी प्रत्याशी रमन कुमार की तरफ से दी गई थी. बावजूद इसके गिनती के वक्त उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उपप्रधान की मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप
हालांकि एसडीएम भोरंज का दावा है कि इस बारे में पोलिंग पार्टी से पूछताछ की गई है. इस गड़बड़ी नहीं पाई गई है. पट्टा पंचायत के पट्टा बूथ पर वार्ड पंच का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी श्याम कुमार का दावा है कि उनके बैलेट पेपर पर उनका नाम लिखा गया था. इसके चलते अब पंचायत उप प्रधान के साथ ही बीडीसी वार्ड पंच और जिला परिषद के मतदान में भी इस बूथ पर बड़ी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है.
मतदाता और मत के अधिकार का हनन
वार्ड पंच पद के प्रत्याशी श्याम कुमार का कहना है कि उनके बैलेट पेपर पर भी मतदान के वक्त नाम अंकित था. इसके अलावा गांव के अन्य लोगों ने भी इस तरह की जानकारी उनको दी है. यह मतदाता और मत की गोपनीयता के अधिकार का हनन है, यहां पर नए सिरे से चुनावी प्रक्रिया होनी चाहिए.