हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वसंत पंचमी पर प्रो. बंसल की छात्रों से अपील, नई उमंग के साथ अपने लक्ष्य की ओर हों अग्रसर - कुलपति प्रो एसपी बंसल

तकनीकी विवि ने दड़ूही परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की. भौतिक विज्ञान विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति की.

on
on

By

Published : Feb 16, 2021, 8:59 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने बसंत पंचमी के मौके पर सभी को नई उमंग के साथ अपने-अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस भी क्षेत्र में आप जाएंगे, वहां एक सकारात्मक सोच के साथ काम करें.

राष्ट्रहित में काम करने का संदेश

साथ ही प्रो. बंसल ने राष्ट्रहित में काम करने का संदेश दिया, ताकि भारत को फिर से विश्वगुरू बनाने में वह अपनी भूमिका निभा सकें. उन्होंने कहा कि आने वाला समय आपका है, इसलिए बसंत पंचमी के अवसर पर नई सोच के साथ देश को विकसित करने में अपना योगदान दें, जिससे आपके माता-पिता और जिस शिक्षण संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उसका नाम रोशन हो सकें

तकनीकी विवि ने दडूही में सरस्वती पूजन का आयोजन

तकनीकी विवि ने दड़ूही परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की. भौतिक विज्ञान विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति की.

विवि कुलसचिव के साथ प्रोफेसर भी रहे मौजूद

इस मौके पर तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम कुमार, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल, अधिष्ठाता फार्मेसी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रो धीरेंद्र शर्मा, वित्त अधिकारी उत्तम पटियाल सहित सभी प्राध्यापक, गैर शिक्षक वर्ग और सभी विद्यार्थी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मान्यताएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details