बड़सर: शुक्रवार रात्रि बड़सर पुलिस टीम को गश्त के दौरान एक संदिग्ध बैग सड़क किनारे पड़ा दिखाई दिया. जिसमें से 568 ग्राम चरस और 468 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किए गए. हालांकि काफी छानबीन करने के बाद भी बैग फेंकने वाले संदिग्ध का पता नहीं चल पाया है.
बड़सर पुलिस ने लावारिस बैग से बरामद की चरस और अफीम, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़सर सिविल अस्पताल के पास पुलिस को गश्त के दौरान यह बैग मिला है. इससे पहले भी इसी तरह से लावारिस बैग में आधा किलो से ज्यादा चरस की बरामदगी बड़सर पुलिस द्वारा की जा चुकी है.
पुलिस ने बैग व उसमें पाई गए नशीली सामग्री को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़सर सिविल अस्पताल के पास पुलिस को गश्त के दौरान यह बैग मिला है. इससे पहले भी इसी तरह से लावारिस बैग में आधा किलो से ज्यादा चरस की बरामदगी बड़सर पुलिस द्वारा की जा चुकी है.
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार पुलिस को लावारिस हालत में मिले बैग से चरस व डोडे बरामद हुए हैं. एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है.