भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल में कोरोना लॉकडाउन के चलते दो महीने से बंद पड़े ब्यूटी पार्लर, सैलून और बार्बर शॉप्स को 28 मई से खोलने की अनुमति दे दी गई है. भोरंज के विभिन्न कस्बों भरेड़ी, तरक्वाड़ी, बस्सी और जाहू में ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों को कोरोना की रोकथाम के लिए एहतियात बरतने के लिए विशेष ट्रेनिंग भी दे दी गई है.
दुकानें खुलने का समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक रखा गया है. ब्यूटी पार्लर और बार्बर शॉप्स खोलने के लिए संचालकों को सरकारी दिशा-निर्दशों का सख्ती से पालन करना होगा. निर्देशों के अनुसार संचालकों को अपनी और ग्राहकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा. इसके लिए हमेशा मास्क और गल्ब्स का प्रयोग करना होगा. साथ ही ऐप्रन और फेस शील्ड पहनकर काम करना होगा. दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करनी होगा. ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालक इस बात को सुनिश्चित करें कि जिन उपकरणों को साफ करना मुश्किल है, उन्हें केवल एक बार इस्तेमाल करें और फिर उनका निपटारा उचित ढंग से करें.
उपकरणों के तीन सेट रखना अनिवार्य
सभी ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों के लिए उपकरणों के तीन सेट रखना अनिवार्य है. एक सेट उपयोग करने के बाद सभी उपकरणों को साफ करने के निर्देश दिये गए हैं. ग्राहक को सेवा प्रदान करने से पूर्व इन्हें साफ और सूखी जगह में रखा जाना चाहिए. उपकरणों को साबुन और पानी के घोल से साफ करना होगा. सूखन के बाद इन पर अल्कोहल हैंड रब स्पिरिट से रगड़ना होगा.