हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बैंक कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. हड़ताल के कारण जिला भर के समस्त बैंकिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित रहे. बैंकिंग सेक्टर की 2 दिवसीय हड़ताल के कारण लोगों को लेनदेन से संबंधित एवं अन्य बैंकिंग कार्यों के प्रभावित होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ में हमीरपुर के दर्जनों एटीएम खाली पड़े हुए थे, जिसके कारण लोगों को पैसे निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाने पड़े.
आम जनता को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
वहीं, स्थानीय व्यापारी विजय वर्मा ने कहा कि बैंक कर्मियों की हड़ताल बिल्कुल जायज है. उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण समस्त बैंक के काम प्रभावित हो चुके हैं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले डीलर को पैसे भेजने पड़ते हैं उसी के बाद माल की सप्लाई होती है, लेकिन बैंक बंद होने के कारण वह पैसे नहीं भेज पा रहे हैं.