हमीरपुर: जिला में एक व्यक्ति से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है. मामले में बैंक का हेल्पलाइन नंबर ठगी का जरिया बना और फर्जी बैंक अधिकारी ने व्यक्ति को 1.18 लाख रुपये का चूना लगाया.
दरअसल, हमीरपुर में एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर पर एटीएम संबंधी शिकायत की थी. नंबर पर कॉल करने के बाद आई फोन कॉल को बैंक खाताधारक बैंक अधिकारी समझ बैठा और उसने अपनी निजी जानकारी साझा कर दी, जिसके बाद 1.18 लाख रुपये की निकासी का मोबाइल पर मैसेज आ गया. ठगी का पता लगने के बाद पीड़ित ग्राहक ने बैंक प्रबंधन और पुलिस थाना हमीरपुर में मामले की शिकायत की है.
जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव खग्गल के रहने वाले रामगोपाल शर्मा ने बताया कि 4 अगस्त को उसने मिनी सचिवालय हमीरपुर के मुख्य गेट पर पीएनबी के एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने के लिए एटीएम कार्ड मशीन में डाला, लेकिन रुपये मशीन से नहीं निकले. जिसके बाद उन्होंने पीएनबी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई.