हमीरपुर: हमीर भवन में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेन्द्र सांजटा ने की. उन्होंने बैंक अधिकारियों, वित्तीय विभागों के जिला समन्वयकों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सीडी अनुपात बढ़ाने के लिए ऋण आवंटन में तेजी लाने को कहा.
इसके साथ ही समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति, शत प्रतिशत वित्तीय समावेश और बैंक ऋण लेने के लिए जनता को प्रेरित करने और पुराने ऋणों की उचित वसूली करने का आह्वान किया, ताकि जिला के समुचित विकास को गति मिल सके. बैठक में 2019-20 की वार्षिक ऋण योजना की अंतिम तिमाही की उपलब्धियों पर भी विचार-विमर्श किया गया.
वित्तीय वर्ष 2019-20 के लक्ष्य 1492 करोड़ रूपए के मुकाबले 1280.75 करोड़ की उपलब्धि दर्ज की गई. वित्तीय वर्ष 2019-20 की अंतिम तीमाही में सभी बैंकों की जमा राशि 10778.82 करोड़ रही. सभी बैंकों के इस तीमाही के अंत तक 2686.08 करोड रूपए के ऋण थे और ऋण जमा अनुपातत 24.92 प्रतिशत रहा.