हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर होली मेला: स्वरोजगार का दे रहा संदेश, बांस से बने उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र - सुजानपुर मेला

हमीरपुर जिले के सुजानपुर में होली मेला स्वरोजगार का संदेश भी दे रहा है.यहां पर प्रयास संस्था के बैंबूना परियोजना के तहत बांस के सामान को लोग काफी पंसद कर रहे हैं.

Self-employment boost in Sujanpur fair
सुजानपुर मेला

By

Published : Mar 9, 2020, 12:55 PM IST

सुजानपुर:मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, ताकि युवाओं को घर-द्वार पर ही आत्मनिर्भर बनने का मौका मिले. इसी कड़ी तहत जिला हमीरपुर की प्रयास संस्था की ओर से बैंबूना परियोजना के तहत पहले 20 महिलाओं को बांस के विभिन्न उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग दी गई. अब ये महिलाएं बांस के प्रोडक्ट्स बनाकर अपनी आजीविका कमा रही हैं. बांस से बने फर्नीचर, डस्टबीन और घरों में इस्तेमाल होने वाले दूसरे सामान की बाजार में काफी मांग है.

वीडियो

राष्ट्रीय स्तरीय सुजानपुर होली मेले के दौरान प्रयास संस्था की लगाई गई प्रदर्शनी में रखे गए बांस के उत्पादों की लोग खूबदारी कर रहे हैं. वहीं, खरीददारी करने पहुंची महिलाओं ने बांस से बने उत्पादों की सराहना की. सरकार से महिलाओं को इस तरह के उत्पादों को बनाने की ट्रेनिंग के लिए गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि बांस उगाकर जहां किसानों को अतिरिक्त कमाई का जरिया मिलेगा वहीं, कटान व भू-जल संरक्षण में भी मदद मिलेगी.

प्रयास संस्था के अध्यक्ष प्यार चंद ने बताया कि संस्था और भारत सरकार के स्वरोजगार योजना के माध्यम से करीव 20 ग्रामीण महिलाओं को बांस से बने उत्पादों की ट्रेनिंग दी गई. संस्था के प्रधान ने सरकार गुहार लगाई है कि इन महिलाओं के प्रशिक्षण की अवधि बढ़ाई जाए ताकि महिलाएं बेहतर बांस के उत्पादों का निर्माण कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details