हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैंक अकाउंट से आधार नंबर लिंक करने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड, युवक से 25 हजार की ठगी

हमीरपुर के उपमंडल बड़सर में युवक से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के नाम पर युवक को 25 हजार का चूना लगा दिया. पीड़ित युवक ने पुलिस चौकी बिछड़ी में इस बात की जानकारी दी. जिस पर पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कर रही है.

बड़सर में युवक से ऑनलाइन फ्रॉड

By

Published : Jul 18, 2019, 1:48 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर में युवक से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के नाम पर युवक को 25 हजार का चूना लगा दिया. पीड़ित युवक ने पुलिस चौकी बिछड़ी में इस बात की जानकारी दी. जिस पर पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कर रही है.

पीड़ित की पहचान कुलदीप चंद निवासी पट्टा ब्राह्मणा तहसील बिझड़ी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई कि आपका बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक करना है. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि इस संबंध में आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक मैसेज भी भेजा गया था. इसके बाद बातों ही बातों में कुलदीप को उलझाकर उससे अकाउंट नंबर ले लिया और उनकी बातों में आकर कुलदीप ने ओटीपी नंबर भी बता दिया. जिसके बाद अकाउंट से पैसे निकलने पर पीड़ित युवक ने पुलिस चौकी में अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

वीडियो

वहीं एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि बिझड़ी क्षेत्र के युवा की ऑनलाइन ठगी की शिकायत आई है. मामले की छानबीन करके आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन शुरू, 18 अगस्त को होगी परीक्षा
बता दें कि जिला में लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन बचत के मामले में प्रदेश भर में अव्वल हमीरपुर जिला शातिर ठगों की नजर में है जिस कारण यहां पर आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details