हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल से हटाया जाए कोविड सेंटर, बड़सर विधायक ने CM को लिखा पत्र - Badsar MLA wrote a letter to CM

हमीरपुर के भोटा में राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल में चल रहे कोविड अस्पताल को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर अब बड़सर विधायक ने सीएम को पत्र लिखा है. विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया ओपीडी शुरू नहीं होने के कारण लोगों का नि:शुल्क इलाज नहीं हो पा रहा. यहां ऊना, बिलासपुर आदि जिलों से लोग आकर इलाज कराते हैं.

Kovid Center MLA wrote letter to CM
राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल

By

Published : Jul 22, 2020, 9:06 PM IST

हमीरपुर:जिले के भोटा में राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल में चल रहे कोविड अस्पताल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग तेज होने लगी है. चैरिटेबल अस्पताल में आम जनता के लिए ओपीडी को दोबारा शुरू करने को लेकर बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

विधायक ने बताया कि राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल गरीब जनता को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती थी, लेकिन जब से कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही. राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल में साथ लगती पंचायतों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलने से ऊना, बिलासपुर, मंडी जिलों के लोग भी यहां इलाज कराने आते हैं.

वीडियो.

बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया भोटा अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया हुआ है. अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाए जाने का पहले से भी विरोध किया गया, लेकिन फिर भी सरकार ने लोगों की बात को नजरअंदाज किया.

उन्होंने कहा कि बाहरी जिलों से भी इस अस्पताल में इलाज कराने आते हैं. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की ओपीडी को लोगों को बहाल करने के लिए सभी आग्रह कर रहे हैं. जिस पर जल्द सरकार को ओपीडी खोलने के लिए कदम उठाने चाहिए.

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि चैरीटेबल अस्पताल के मुददे को लेकर सीएम को पत्र लिखकर सारी स्थिति से अवगत करवाया गया है. उन्होंने कहा कि सीएम से मांग की गई चैरीटेबल अस्पताल में फ्री में इलाज होता था, लेकिन अब लोगों का इलाज नहीं हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि भोटा चैरीटेबल अस्पताल में इलाज शुरू किया जाए, ताकि गरीब लोगों को निजी अस्पतालों में जाकर भारी भरकम पैसे न खर्च नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें :बैंक अधिकारियों को हमीरपुर ADM के निर्देश, डिजिटल लेन-देन और वित्तीय साक्षरता पर दें बल

ABOUT THE AUTHOR

...view details