हमीरपुर: मंडी जिला के सरकाघाट में बुजुर्ग महिला से क्रूरता मामले में बड़का भाऊ टीम ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने इस मामले में डीएसपी सरकाघाट और एसएचओ सरकाघाट को सस्पेंड करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक मंडी के तबादला करने की भी मांग उठाई.
बड़का भाऊ टीम का दावा है कि 6 नवंबर को जब यह घटना घटी थी तो इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोपियों की तरफ से धमकियां मिलने पर परिजनों के अनुसार इस मामले की शिकायत परिजनों की तरफ से 23 अक्टूबर को लिखित रूप में संबंधित थाना ने दी गई थी.
बता दें कि इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को स्थानीय लोग थाने में देवता कर लेकर भी पहुंच गए हैं. हालांकि पीड़िता महिला के परिजनों और सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा का दावा है कि पिछले 3 साल से देवता का मुख्य पुजारी नहीं है और अनाधिकृत तौर पर देर रात को घुमाया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग उठाई है.