हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला क्रूरता मामला: बड़का भाऊ टीम ने SHO और डीएसपी को सस्पेंड करने की उठाई मांग - बड़का भाऊ टीम ने SHO और डीएसपी सरकाघाट को सस्पेंड करने की उठाई मांग

बता दें कि इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को स्थानीय लोग थाने में देवता कर लेकर भी पहुंच गए हैं. हालांकि पीड़िता महिला के परिजनों और सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने SHO और डीएसपी सरकाघाट को सस्पेंड करने की मांग उठाई है.

बड़का भाऊ टीम ने SHO और डीएसपी सरकाघाट को सस्पेंड करने की उठाई मांग

By

Published : Nov 10, 2019, 5:21 PM IST

हमीरपुर: मंडी जिला के सरकाघाट में बुजुर्ग महिला से क्रूरता मामले में बड़का भाऊ टीम ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने इस मामले में डीएसपी सरकाघाट और एसएचओ सरकाघाट को सस्पेंड करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक मंडी के तबादला करने की भी मांग उठाई.

बड़का भाऊ टीम का दावा है कि 6 नवंबर को जब यह घटना घटी थी तो इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोपियों की तरफ से धमकियां मिलने पर परिजनों के अनुसार इस मामले की शिकायत परिजनों की तरफ से 23 अक्टूबर को लिखित रूप में संबंधित थाना ने दी गई थी.

वीडियो.

बता दें कि इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को स्थानीय लोग थाने में देवता कर लेकर भी पहुंच गए हैं. हालांकि पीड़िता महिला के परिजनों और सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा का दावा है कि पिछले 3 साल से देवता का मुख्य पुजारी नहीं है और अनाधिकृत तौर पर देर रात को घुमाया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग उठाई है.

सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने कहा कि पुलिस को इस मामले की जानकारी मिल चुकी थी, लेकिन इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को दिन भर यह वीडियो वायरल होता रहा, लेकिन पुलिस सबूत मांगती रही.

संजय शर्मा ने एसएचओ और डीएसपी सरकाघाट को सस्पेंड और पुलिस अधीक्षक मंडी के तबादले की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने 23 अक्टूबर को भी इस मामले में परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने जांच में कोताही बरती.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के सवालों का CM जयराम ने दिया करारा जवाब, बोले- सकारात्मक चश्मे से देखें प्रदेश का विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details