हमीरपुर: बेहतर सड़कों के जाल के लिए प्रदेशभर में जाने वाले हमीरपुर जिला में शहरी क्षेत्रों में संपर्क सड़कों और गलियों की हालत खराब हो गई है. विभागीय लापरवाही और नगर परिषद हमीरपुर के अधिकाारियों तथा पदाधिकारियों की अनदेखी यहां पर लोगों पर भारी पड़ रही है.
नगर परिषद हमीरपुर के लगभग हर वार्ड में यह समस्या इन दिनों पेश आ रही है. बात सबसे पहले नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 की करेंगे. यहां पर संपर्क सड़क को सीवरेज लाइन के लिए खोद कर जलशक्तिविभाग इसे भूल गया है. लापरवाही का आलम ऐसा है कि डीसी के आदेशों के बावजूद लोगों की यहां पर सुनवाई नहीं हो रही है.
वार्ड नंबर 11 के निवासी का कहना है कि साल 2019 से यह समस्या पेश आ रही है. जिस वजह से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं. जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग सुनवाई नहीं कर रहे हैं. हालत ऐसे है कि डीसी के आदेशों के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
यहीं हालत नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर तीन, चार और पांच नंबर वार्ड को जोड़ने वाली प्रताप गली की संपर्क सड़क का है. यह संपर्क सड़क जिला मुख्यालय से साथ लगते दर्जनभर गांवों को शहर से जोड़ने वाला शॉर्टकट रास्ता भी है, लेकिन हालत ऐसे है कि यहां पर दोपहिया और चौपहिया वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है. हर बरसात में यहां पर दिक्कत पेश आ रही हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर लोगों को बहुत दिक्कत पेश आ रही हैं. लोगों का कहना है नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है. जिस वजह से ज्यादा परेशानी हो है. अब स्कूल भी खुल गए हैं जिस वजह से आने वाले दिनों विद्यार्थियों को यहां पर दिक्कत पेश आ सकती है.