बड़सर/हमीरपुरःभोटा से कुछ दूरी पर नेशनल हाई-वे के किनारे पांडवी पंचायत के मैड़ के पास पीएचसी की हॉस्पिटल बिल्डिंग खंडहर बन चुकी है, लेकिन प्रशासन इसे देखकर भी अनदेखा कर रहा है. इस हॉस्पिटल को कुछ साल पहले पांडवी में शिफ्ट किया गया. इसकी वजह से लोगों को अब अपना इलाज करवाने के लिए लोगों को सात किलोमीटर का सफर तय कर भोटा पीएचसी हॉस्पिटल या पांच किलोमीटर का सफर तय करके पांडवी जाना पड़ता है. काफी साल पहले किरपी देवी ने एक कनाल भूमी मैड हॉस्पिटल के लिए दान दी थी, ताकि हॉस्पिटल बनने से लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके.
डॉक्टर की तैनाती की अपील