हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में सफाई व्यवस्था बदहाल, मुख्य बाजार में खुले में बह रही सीवरेज की गंदगी - हमीरपुर में सफाई व्यवस्था बदहाल

शिकायत के बाद इस चेंबर को दुरुस्त करने की बजाय आईपीएच कर्मियों ने चेंबर के ढक्कन को ही साइड में रख दिया है जिससे गंदगी पूरी तरह से नाली में बिना रुकावट के पहुंच सकें.

Sewerage problem

By

Published : Feb 12, 2019, 9:21 PM IST

हमीरपुर: जिला के मुख्य बाजार में सिवरेज की गंदगी नालियों और सड़कों पर खुले में बह रही है. नगर परिषद हमीरपुर के पार्षदों की शिकायत के बावजूद भी आईपीएच विभाग सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.

हालात यह है कि नगर परिषद के पक्का भरो बायपास नामक जगह पर कई दिनों से सीवरेज का चैंबर लिक हो रहा है. शिकायत के बाद इस चेंबर को दुरुस्त करने की बजाय आईपीएच कर्मियों ने चेंबर के ढक्कन को ही साइड में रख दिया है जिससे गंदगी पूरी तरह से नाली में बिना रुकावट के पहुंच सकें.

यहां से सीवरेज की गंदगी नाली और नेशनल हाईवे से होते हुए डेढ किलोमीटर बहकर हमीरपुर बाजार में पहुंच रही है. इसके अलावा हमीर होटल समेत अन्य कई जगहों पर सीवरेज के चैंबर आए दिन लीक होते रहते हैं. खुले में सीवरेज की गंदगी बहने से शहर में बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

पार्षदों का कहना है कि कई बार विभाग को इस समस्या के बारे में बताया गया है, लेकिन इसके समाधान के लिए कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं. हालांकि आईपीएच विभाग का तर्क है कि यहां पर मिट्टी डंप की जाने की वजह से सीवरेज चैंबर चौक हो गया है.

आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज भोगल ने कहा कि यह मामला आज ही मेरे ध्यान में आया है. इस बारे में सहायक अभियंता से रिपोर्ट ली गई है. यहां पर मलबा इत्यादि फेंके जाने की वजह से सीवरेज लाइन डैमेज हो गई है. शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details