दियोटसिद्ध/हमीरपुर:अब श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के दर्शन यूट्यूब के जरिए कर पाएंगे. आज बाबा बालक नाथ के यूट्यूब चैनल को लांच किया गया है. यूट्यूब चैनल का क्यूआर कोड भी लांच किया गया है. क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना से जुड़ी गतिविधियों को श्रद्धालु इस चैनल पर देख पाएंगे. इस सिलसिले में विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मंगलवार को बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में जिला और उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करके चैत्र मास मेले की तैयारियों की समीक्षा की.
बैठक में जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देबश्वेता बनिक, न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम शशि पाल शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में मेले से संबंधित सभी प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की गई. इस अवसर पर इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मेले के दौरान बाहर से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की जानी चाहिए. इनमें किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, पेयजल और बिजली की आपूर्ति, सफाई और अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहनी चाहिए.
विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पूरे दियोटसिद्ध क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत करवाने और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि मेले के सुचारू आयोजन के लिए एसडीएम बड़सर को मेला अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जबकि डीएसपी बड़सर मेला पुलिस अधिकारी होंगे. इनके अलावा बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा जाएगाऔर प्रत्येक सैक्टर के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किया जाएगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा.