हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल से बाबा बालक नाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए होंगे बंद, डीसी ने की पुष्टि - Hamirpur latest news

हमीरपुर में स्थित उत्तरी भारत के सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए कल से बंद हो जाएंगे. इसकी पुष्टि बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने की है. डीसी हमीरपुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 23 अप्रैल से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे हालांकि मंदिरों में पुजारी पूजा अर्चना पूर्व की भांति ही करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है.

Baba Balak Nath Temple gates will be closed for devotees due to Corona
फोटो

By

Published : Apr 22, 2021, 9:00 PM IST

हमीरपुरःप्रदेश सरकार के आदेशों के बाद उत्तरी भारत के सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए कल से बंद हो जाएंगे. बाबा बालक नाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर जारी रहेगा, लेकिन श्रद्धालु मंदिर में बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे. इसकी पुष्टि बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने की है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने लिया निर्णय

डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 23 अप्रैल से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे, हालांकि मंदिरों में पुजारी पूजा अर्चना पहले की तरह ही करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है, जिसके तहत सावधानी बरती जा रही है. प्रदेश सरकार के निर्देशों पर यह कार्य किया जा रहा है.

वीडियो.

मंदिर में भी अब श्रद्धालु को नहीं मिलेगा प्रवेश

गौरतलब है कि उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में प्रदेश के साथ ही देश के बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु दर्शनों के लिए मंदिर में पहुंचते हैं. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद इस मंदिर में भी अब श्रद्धालु को प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके अलावा हमीरपुर जिला के अन्य ऐतिहासिक मंदिर भी बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:आग की भेंट चढ़ रहे हिमाचल के जंगल, कैबिनेट से हेलिकॉप्टर के लिए अप्रूवल का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details