बड़सरः बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध का 23 करोड़ 33 लाख 26 हजार रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया. बजट बैठक की अध्यक्षता बाबा बालक नाथ न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम प्रदीप कुमार ने की. यहां वार्षिक बजट पेश किया गया, जिसमें मंदिर के कर्मचारियों के वेतन पर 7 करोड़ 70 लाख, शिक्षण संस्थानों के कर्मियों के वेतन पर 7 करोड़ 20 लाख, सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर्मचारियों के वेतन पर 85 लाख, अस्थाई मेला स्टाफ के वेतन पर 5 लाख, हिस्सादारों के लिए एक करोड़ 3 लाख 51 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे.
लंगर के लिए 42 लाख रुपए का प्रावधान
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर हेतु 42 लाख रुपए, आर्थिक सहायता हेतु 30 लाख, पूजा धूप हेतु 5 लाख, निर्माण कार्य हेतु तीन करोड़, गौ सेवा हेतु 20 लाख की राशि स्वीकृत की गई. इसके अलावा मंदिर में चपाती मशीन, बर्तन धोने की मशीन तथा अन्य मशीन के लिए 12 लाख की राशि मंजूर की गई.