हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास का कर्मचारी निलंबित, दान की राशि निजी खाते में की थी ट्रांसफर

प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर के कर्मचारी ने दान की राशि को अपने निजी बैंक खाते में ट्रांसफर किया था. इस कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. सस्पेंड कर्मचारी एसडीएम कार्यालय बड़सर का है. दान की राशि में गड़बड़ी का यह मामला इसी महीने सामने आया था.

baba balak nath
baba balak nath

By

Published : Aug 12, 2020, 9:16 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:19 AM IST

हमीरपुर:उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर के कर्मचारी ने दान की राशि को अपने निजी बैंक खाते में ट्रांसफर किया था. इस कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. सस्पेंड कर्मचारी एसडीएम कार्यालय बड़सर का है. दान की राशि में गड़बड़ी का यह मामला इसी महीने सामने आया था.

मामले के अनुसार पंजाब के एक श्रद्धालु ने 25 हजार रुपये की दान राशि मंदिर ट्रस्ट को भेंट करने के लिए एसडीएम कार्यालय से संपर्क किया था. श्रद्धालु की ओर से दान करने के लिए मंदिर ट्रस्ट का अकाउंट नंबर मांगा, लेकिन एसडीएम कार्यालय में कार्यरत आरोपी कर्मचारी ने श्रद्धालु को मंदिर ट्रस्ट का अकाउंट देने के बजाय अपना निजी अकाउंट नंबर ही दे दिया. श्रद्धालु ने बताए गए अकाउंट नंबर में 25 हजार की राशि दान के तौर पर डाल दी. श्रद्धालु ने संबंधित कर्मचारी से चढ़ावे की रसीद मांगी तो कर्मचारी आनाकानी करने लगा.

रसीद न मिलने पर श्रद्धालु ने इसकी शिकायत बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार से कर दी. मामला उजागर होते ही संबंधित कर्मचारी ने 25 हजार रुपये की रकम मंदिर ट्रस्ट के खाते में जमा करवा दी. विभागीय जांच में संबंधित कर्मचारी पर लगाए आरोप साबित होने के बाद उसे एसडीएम कार्यालय बड़सर से हटाकर बीबीएन कॉलेज चकमोह के साथ अटैच कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि संबंधित कर्मचारी पूर्व में भी इस तरह के मामले में संलिप्त रहा है. एसडीएम बड़सर ने इस मामले की जांच पूरी होने के बाद फाइल बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट के आयुक्त एवं डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा को प्रेषित की. जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए मंदिर आयुक्त ने संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है.

उधर, उपायुक्त हमीरपुर एवं मंदिर ट्रस्ट के उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि श्रद्धालु से दान में मिली धनराशि अपने निजी खाते में डालने वाले कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच में पता चला है कि यह कर्मचारी पूर्व में भी इस तरह के मामलों में संलिप्त रहा है.

पढ़ें:नाहन से रेफर किए गए डेढ़ महीने के बच्चे की चंडीगढ़ में मौत, कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details