हमीरपुर:उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर के कर्मचारी ने दान की राशि को अपने निजी बैंक खाते में ट्रांसफर किया था. इस कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. सस्पेंड कर्मचारी एसडीएम कार्यालय बड़सर का है. दान की राशि में गड़बड़ी का यह मामला इसी महीने सामने आया था.
मामले के अनुसार पंजाब के एक श्रद्धालु ने 25 हजार रुपये की दान राशि मंदिर ट्रस्ट को भेंट करने के लिए एसडीएम कार्यालय से संपर्क किया था. श्रद्धालु की ओर से दान करने के लिए मंदिर ट्रस्ट का अकाउंट नंबर मांगा, लेकिन एसडीएम कार्यालय में कार्यरत आरोपी कर्मचारी ने श्रद्धालु को मंदिर ट्रस्ट का अकाउंट देने के बजाय अपना निजी अकाउंट नंबर ही दे दिया. श्रद्धालु ने बताए गए अकाउंट नंबर में 25 हजार की राशि दान के तौर पर डाल दी. श्रद्धालु ने संबंधित कर्मचारी से चढ़ावे की रसीद मांगी तो कर्मचारी आनाकानी करने लगा.
रसीद न मिलने पर श्रद्धालु ने इसकी शिकायत बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार से कर दी. मामला उजागर होते ही संबंधित कर्मचारी ने 25 हजार रुपये की रकम मंदिर ट्रस्ट के खाते में जमा करवा दी. विभागीय जांच में संबंधित कर्मचारी पर लगाए आरोप साबित होने के बाद उसे एसडीएम कार्यालय बड़सर से हटाकर बीबीएन कॉलेज चकमोह के साथ अटैच कर दिया गया.