हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ में 19 फरवरी को होगा आवासीय योजना का शुभारंभ, महंत शिव गिर की 19वीं पुण्यतिथि पर होंगे आयोजन

दियोटसिद्ध सिद्ध स्थली में 19 फरवरी को ब्रह्मलीन महंत शिव गिर की 19वीं पुण्यतिथि पर आवासीय योजना का शुभारंभ होगा. इस दौरान-देश विदेश से लोग पहुंचकर बाबा बालक नाथ के दर्शन भी करेंगे. (Baba Balak Nath Temple Himachal)

बाबा बालक नाथ
बाबा बालक नाथ

By

Published : Feb 16, 2023, 10:09 AM IST

महंत शिव गिर की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजन

हमीरपुर:देश - दुनिया में श्रद्धा का अटूट विश्वास का केंद्र बन चुकी दियोटसिद्ध सिद्ध स्थली में 19 फरवरी को ब्रह्मलीन महंत शिव गिर की 19वीं पुण्यतिथि का आयोजन होगा. संयोगवश 19 फरवरी को 19वीं पुण्यतिथि के महत्व को देखते हुए यहां देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ भारी संख्या में दिव्य साधुओं की जमात व संत समाज भी जुटेगा.

आवासीय योजना का शुभारंभ होगा: बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने पर इस दिन आवासीय योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा. इससे बाबा बालक नाथ के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आवासीय सुविधा मिलेगी. धौलागिरी पर्वत के सुरम्य शिखर पर स्थित सिद्ध स्थल को बाल योगी बाबा बालक नाथ का धाम है.

वाक सिद्धि का वरदान:आदी अनंत काल से चली आ रही गुरु-शिष्य परंपरा के तहत गद्दीनशीन महंत बाल योगी बाबा बालक नाथ के साक्षात प्रतिनिधि के तौर पर विख्यात हैं. माना यह जाता है कि बाबा बालक नाथ की इस पावन धरा पर विराजमान सिद्ध गद्दी पर जो भी महंत गद्दीनशीन होता है उन्हें इस करिश्माई प्राचीन गद्दी के कारण वाक सिद्धी का वरदान प्राप्त होता है. यही कारण है कि गद्दी पर विराजमान महंत श्री लाखों श्रद्धालुओं की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जो बोलते हैं वह निश्चित तौर पर फलीभूत होता है.

1400 साल पुरानी है सिद्ध गद्दी:यूं तो दियोटसिद्ध में महंतों की प्राचीन गद्दी का इतिहास करीब 1400 साल पुराना बताया जाता है. सिद्ध ग्रंथ के उल्लेख के मुताबिक बाबा बालक नाथ 6वीं से 7वीं शताब्दी के बीच अवतरित हुए हैं. परम पावन कैलाश में देवाधिदेव महादेव से वरदान लेकर वह इस अवधि के दौरान दियोटसिद्ध नगर में उन्होंने अपना अखंड धूना लगाकर इसे अपना धाम बनाया था, जो कि अब तक निरंतर चला हुआ है.

महंत करवाएंगे बेहतर आवास का प्रबंध:दियोटसिद्ध नगर में सुविधाओं के टोटे को लेकर गद्दीनशीन महंत श्रीश्री1008 राजेंद्र गिर जी महाराज ने एक नई व ऐतिहासिक शुरुआत की है. महंत ने बताया कि जो भी श्रद्धालु इस आवासीय सुविधा का लाभ लेना चाहता है वह महंत आवास प्रशासन से संपर्क करके अपने लिए यहां पर सभी सुविधाओं से सुसज्जित कमरा ले सकता है, जिसकी शुरुआत सिद्ध विकास पुरुष की 19वीं बरसी पर की जाएगी.

ये भी पढ़ें :शिवरात्रि महोत्सव: देश भक्ति और फिल्मी तरानों से गूंजेगा मंडी, दिव्यांग और बुजुर्ग भी दिखाएंगे हुनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details