हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में हो सकेंगे बाबा बालक नाथ के दर्शन, चैत्र मेलों के लिए की विशेष व्यवस्था

By

Published : Feb 8, 2020, 2:26 PM IST

हमीरपुर जिला मुख्यालय पर भी बाबा बालक नाथ के दर्शन संभव हो सकेंगे. सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसिद्ध चैत्र मास मेलों के दौरान जिला प्रशासन ने लाईव प्रसारण का खास आयोजन किया है.

live telecast of  Baba Balak Nath temple
बाबा बालक नाथ का हमीरपुर में लाईव टेलीकास्ट

हमीरपुरः दियोटसिद्ध के साथ ही हमीरपुर जिला मुख्यालय पर भी बाबा बालक नाथ के दर्शन हो सकेंगे. उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में होने वाले चैत्र मास मेलों का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय हमीरपुर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा.

बता दें कि देश-प्रदेश के लोगों की बाबा बालक नाथ के प्रति भारी श्रद्धा है. मंदिर न्यास इस बार चैत्र मास मेलों के सीधे प्रसारण की व्यवस्था हमीरपुर जिला मुख्यालय पर भी करने जा रहा है. इसके लिए चुनिंदा स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.

वीडियो.

बता दें कि बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले 14 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. मेलों के दौरान इस बार विशेष प्रबंध मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से किए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ंःकभी राजाओं की शान था ये किला, अब टूरिस्ट ले रहे यहां राजपूताना लाइफस्टाइल का मजा

उपायुक्त हमीरपुर एवं आयुक्त सिद्ध बाबा बालकनाथ जी मंदिर न्यास दियोटसिद्ध हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार एवं चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी लोग मेलों का सीधा प्रसारण देख सकें. हमीरपुर जिला के लोगों की बाबा बालक नाथ के प्रति अगाध श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details