हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीटेक और बी फार्मा में प्रवेश की तैयारी में जुटे छात्र, HPTU ने परीक्षाओं के लिए गठित की कमेटियां

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए छात्र अब दिन रात एक कर तैयारी में जुट गए हैं. इस बार छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए अधिक मेहनत की जरूरत है क्योंकि कोरोना काल में परीक्षाएं न होने की वजह से इस बार ज्यादा छात्र परीक्षाएं देंगे.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 21, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 5:48 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में एक बार फिर बीटेक और बी फार्मा में प्रवेश के लिए छात्र कोचिंग संस्थानों में पहुंचने लगे हैं. दरअसल हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश परीक्षा करवाने जा रहा है और इसके लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह से तैयार है.

वीडियो

कोरोना काल में नहीं हो पाई प्रवेश परीक्षाएं

कोरोना वायरस महामारी के बीच पिछले साल विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थीं, लेकिन अब कोरोना का प्रभाव कम होने के चलते परिक्षाएं आयोजित की जाएंगी. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने इसके लिए बाकायदा कमेटियां गठित कर ली हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि मई या जून महीने तक यह परीक्षाएं आयोजित हो जाएंगी.

परिक्षाओं के लिए कमेटियां गठित

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने कहा कि इस बार प्रवेश परीक्षाएं पहले की तरह ही आयोजित की जाएंगी. कोरोना की वजह से पिछले साल कार्य प्रभावित हुआ था, लेकिन अब आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएंगी. इसके लिए बाकायदा कमेटी अभी गठित कर दी गई है.

प्रवेश परीक्षा में पहले के मुकाबले ज्यादा मेहनत

वहीं, दूसरी ओर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए छात्र भी तैयारी में जुटे हुए हैं. छात्रों का कहना है कि कोचिंग सेंटर दोबार खुलने के बाद वह अब कोचिंग लेने के लिए संस्थान में पहुंच रहे हैं. अब वह ज्यादा बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई में उन्हें जो भी परेशानी आ रही थी अब वह दूर हो रही है. लेकिन इस बार उन्हें प्रवेश परीक्षा के लिए अधिक मेहनत की जरूरत है क्योंकि कोरोना काल में परीक्षाएं न होने की वजह से इस बार ज्यादा छात्र परीक्षाएं देंगे.

बी फार्मा और बीटेक की प्रवेश परीक्षा

बता दें कि हमीरपुर जिला में छात्र बी फार्मा और बीटेक की प्रवेश परीक्षा के साथ नीट की परीक्षा के लिए भी कोचिंग ले रहे हैं. वहीं, कोचिंग संस्थानों में छात्रों को अब कोई समस्या न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पाम ऑयल पर सेस लगाने से व्यापारी परेशान, बोले- कमाई कम और नुकसान ज्यादा होने की उम्मीद

ये भी पढ़ें-अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'

Last Updated : Feb 21, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details