हमीरपुरः जिला हमीरपुर में मंगलवार को टौणी देवी क्षेत्र में परिवहन विभाग के सौजन्य से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' स्लोगन के साथ बाजार में रैली भी निकाली गयी. रैली के माध्यम से भी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया. रैली के दौरान 'सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा' के नारे लगाए गए.
लोगों को रोड सेफ्टी के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित
आरटीओ हमीरपुर वरिंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जगह-जगह जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लोगों को रोड सेफ्टी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. लोगों को हमेशा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उनसे हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने के लिए बताया जा रहा है.
शारब पीकर गाड़ी ना चलाने की अपील
रैली में स्थानीय लोगों के साथ टैक्सी चालक एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलवाई गयी. कार्यक्रम में लोगों से शारब पीकर गाड़ी ना चलाने और हमेशा सीट बेल्ट लगाकर एवं दुपहिया वाहनों पर हमेशा हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को मोमेंटो देकर सम्म्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-क्या हिमाचल में शहरवासियों को मिल रहा है शुद्ध जल, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट