हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे की गर्त में समाते प्रदेश को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का प्रयास, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ

स्वास्थय विभाग द्वारा नशे की गर्त में जाते प्रदेश को बचाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों में लगातार जागरूकता शिविर लगाकर लोगों की काउंसलिंग कर रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला हमीरपुर कई स्कूलों और नागरिक अस्पताल बड़सर में लोगों की काउंसलिंग की गई.

awareness campaign against drugs
नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर.

By

Published : Dec 1, 2019, 4:39 AM IST

हमीरपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से शनिवार को नशा निवारण पर नागरिक अस्पताल बड़सर में स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की गई. इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई.

वीडियो.

काउंसलिंग के दौरान स्वास्थय निरीक्षक ब्रह्म दास ने लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया. वहीं, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश शर्मा ने स्थानीय लोगों की काउंसलिंग की और स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थों का सेवन न करने और दूसरों को भी नशे से दूर रखने में सहायता करने की शपथ दिलाई.

इसके अलावा गलोड़ खण्ड के टीएसपी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दू में प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया. टौणी देवी खण्ड के राजकीय उच्च विद्यालय लोहा खैर और सेंटर स्कूल हमीरपुर में नशा निवारण के तहत छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की गई और उन्हें हर प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई. इसी तरह से ग्राम पंचायत अमरोह में भी स्थानीय लोगों को नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details