हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: भोरंज में पेंटिंग के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश - लॉकडाउन

भोरंज कला मंच कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिवारों पर पेंटिंग बना कर संदेश दे रहे हैं. इसके साथ ही वह लोगों से लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं.

Awareness of corona through painting
करोना वॉरियर्स को किया सलाम

By

Published : May 25, 2020, 3:55 PM IST

हमीरपुर: जिला के भोरंज उपमंडल का कला मंच भ्याड़ लोगों को अपनी पेंटिंग के माध्यम से कोरोना महामारी के बारे में सचेत कर रहे हैं. कला मंच भ्याड़ के सदस्य लोगों को घरों में रहने का ही आग्रह कर रहे हैं.

भोरंज के विभिन्न चौकों की सड़कों पर ये लोग कोरोना को लेकर पेंटिंग के जरिए जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को ये संदेश दिया जा रहा है कि वह घरों में रहकर ही खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. यह युवा उपमण्डल के अलग-अलग इलाकों, क्सबों और चौक में रोड पर पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.

पेंटिंग बनाने वाले कला मंच भ्याड़ के सदस्य ने कहा कि वह लोग अपनी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को न केवल कोरोना महामारी के बारे में सचेत कर रहे हैं, बल्कि घरों में रहने के लिए भी आग्रह भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि घर में रहकर देश के प्रति लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के बार-बार आह्वान के बाबजूद लोग कोरोना बंदी के दौरान घरों से निकल रहे हैं. ऐसे में पेंटिंग के जरिए लोगों को ये समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह ऐसा कर पूरे देश को खतरे में डाल रहे हैं.

युवा मण्डल भ्याड़ दर्जन भर जगह अभी तक पेंटिंग कर चुका है. आज युवा मंडल भ्याड़ द्वारा मुख्य चौक बस्सी पर सफाई अभियान और पेंटिंग की गई. जिसमें लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी लोगों को ईद-उल-फितर की दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details