हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर के संदीप पर आया ऑस्ट्रिया की तुलसी का दिल, हिंदू रीति-रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे - वियना शहर की तुलसी

ऑस्ट्रिया के वियना शहर की तुलसी ने जिला हमीरपुर के पनसाई गांव के संदीप शर्मा से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की. दोनों पहली बार गोआ में मिले थे.

संदीप और ऑस्ट्रिया की तुलसी ने की शादि

By

Published : Oct 6, 2019, 9:10 PM IST

हमीरपुर: ऑस्ट्रिया के वियना शहर की तुलसी ने जिला हमीरपुर के पनसाई गांव के संदीप शर्मा से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की. संदीप के पिता कृष्ण चंद शर्मा ने कहा कि बच्चों की खुशी में माता-पिता की खुशी है.

कृष्ण शर्मा वर्तमान में असम राइफल्स में सेवाएं दे रहे हैं. दूल्हे की माता सुशीला शर्मा ने कहा कि शादी की सभी रस्मों को निभाया गया है. वहीं, संदीप ने कहा कि वह गोवा के एक होटल में काम करते हैं और उसकी मुलाकात तुलसी से गोवा में हुई थी.

तुलसी दो साल पहले गोवा घूमने आई थी. इस दौरान उसकी मुलाकात संदीप से हुई. दोनों फेसबुक के जरिए एक-दूसरे से बात करते रहे और धिरे-धिरे दोस्ती प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनों ने अपने-अपने घर में बात की. घर वालों की सहमति के बाद तुलसी ऑस्ट्रिया से भारत आई और दोनों हिंदू रिती रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंध गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details