हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पर हमला, शिकायत दर्ज - crime in himachal

नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पर बीच सड़क खड़ी गाड़ी से निकलकर एक व्यक्ति ने रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें छह टांके लगे हैं. मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गई है.

Attack on NHAI project director
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पर हमला

By

Published : Oct 2, 2020, 1:06 PM IST

हमीरपुर:नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पर बीच सड़क खड़ी गाड़ी से निकलकर एक व्यक्ति ने रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें छह टांके लगे हैं. मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गई है.

कृष्णा नगर के पास बीच सड़क लगी गाड़ी को हटाने के लिए हो रही बहसबाजी के बीच व्यक्ति ने आपा खो दिया और लोहे की रॉड से परियोजना निदेशक के सिर पर वार कर दिया. रॉड के वार से व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट आई.

जानकारी के अनुसार परियोजना अधिकारी एनएचएआई ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गुरुवार दोपहर को कृष्णानगर के पास सड़क के बीच एक गाड़ी खड़ी थी. इसी मार्ग से उन्हें कहीं जाना था.

ऐसे में गाड़ी खड़ी देखकर उन्होंने चालक को पूछताछ के लिए भेजा. जब गाड़ी को बीच सड़क से नहीं हटाया गया तो वह खुद गाड़ी से उतरे और बीच सड़क गाड़ी खड़ी करने का कारण पूछा. इस पर गाड़ी के अंदर से एक व्यक्ति रॉड लेकर निकला और उनके सिर पर वार कर दिया. हमले के बाद उनके सिर से खून बहना शुरू हो गया. अस्पताल ले जाने पर उनके सिर पर छह टांके लगे. वहीं पुलिस की मानें तो इस मामले में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:लंबलू क्षेत्र में पुल के नीचे मृत मिले व्यक्ति की गई थी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details