हमीरपुर: एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन महिलाओं एवं पुरुषों की मिक्स मैराथन स्पर्धा आयोजित की गई. इसमें कर्नाटक की टीम विजेता रही. जबकि कजाकिस्तान ने दूसरा और उत्तराखंड-बी ने तीसरा स्थान हासिल किया. उत्तराखंड-ए ने चौथा, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान की टीम-ए तथा टीम-बी ने 5वां और छठा स्थान प्राप्त किया. कांगड़ा जिले की यूएससी टीम सातवें और क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र पौंग डैम की टीम आठवें स्थान पर रही.
एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार सुबह महिला एवं पुरुष की मिक्स मैराथन स्पर्धा आयोजित की गई. उपायुक्त हेमराज बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर इस स्पर्धा का शुभारंभ किया. बता दें कि नादौन में आयोजित तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो जाएगी. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रविवार को नादौन के रामलीला ग्राउंड में चैंपियनशिप का समापन करेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे. प्रवास कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री रविवार सुबह शिमला से प्रस्थान करेंगे और दोपहर को नादौन पहुंचेंगे.