हमीरपुर: प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. 48 घंटे के भीतर ही उन्होंने इस्तीफा दिया है और अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि आशीष शर्मा ने टिकट फाइनल करने को लेकर पार्टी हाईकमान से बात की थी, लेकिन शनिवार दोपहर 12:00 बजे तक उन्हें टिकट न फाइनल होने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. (Ashish Sharma resigns from Congress)
आपको बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष युवा नेता आशीष शर्मा ने कांग्रेस को जॉइन किया था वीरवार को उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी और शुक्रवार को कांग्रेस के बैनर तले नामांकन पत्र भी दायर किया था. शुक्रवार को कांग्रेस के बैनर तले ही हजारों की भीड़ जटा कर नामांकन पत्र दायर किया था. इस दौरान एक-एक लिस्ट भी टिकट को लेकर हमीरपुर के साथ ही पूरे हिमाचल में वायरल हो गई. इस सूची को वायरल करार देते हुए पार्टी हाईकमान ने टिकट की तमाम संभावनाओं को नकार दिया था वही यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से जल्द ही एक आवंटन को लेकर फैसला कर लिया. इस असमंजस के चलते आखिरकार आशीष शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.