हमीरपुर:हमीरपुर जिले की सदर सीट पर मचे सियासी घमासान पर प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं. इस सीट से भारी दलबल के साथ युवा नेता आशीष शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया (Ashish Sharma filed nomination from Hamirpur) है. आशीष शर्मा ने पिछले कल ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की थी. पार्टी ज्वाइन करने के बाद शुक्रवार को उन्होंने हमीरपुर सीट से कांग्रेस के झंडों और जनबल के साथ नामाकंन भरा. वहीं, इस सीट से कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इस तमाम सियासी मसले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रत्याशी आशीष शर्मा ने स्पष्ट कहा कि हाईकमान ने उन्हें टिकट देने का वादा किया है. प्रभारी राजीव शुक्ला से उनकी बात हुई थी और उनका टिकट तय है. आशीष शर्मा ने कहा कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अपने नामकांन पत्र में वह कांग्रेस और निर्दलीय दोनों लिख कर आए हैं. कांग्रेस की तरफ से उन्हें ऑफर मिला तो उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है. आशीष शर्मा ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष उनके ससुर हैं, यह तो सच है. लेकिन उन्हें कांग्रेस से टिकट सर्वे के आधार पर मिला है.