हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'हर हाल में लडूंगा चुनाव, पर्चे में कांग्रेस और निर्दलीय दोनों लिख कर आया हूं' - Ashish Sharma Joined congress

युवा नेता आशीष शर्मा ने हमीरपुर से नामांकन दाखिल कर दिया (Ashish Sharma filed nomination from Hamirpur) है. आशीष शर्मा ने पिछले कल ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. पार्टी ज्वाइन करने के बाद शुक्रवार को उन्होंने हमीरपुर सीट से कांग्रेस के झंडों और जनबल के साथ नामाकंन भरा. आशीष शर्मा का कहना है कि हाईकमान ने उन्हें टिकट देने का वादा किया है और वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अपने नामकांन पत्र में वह कांग्रेस और निर्दलीय दोनों लिख कर आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Ashish Sharma filed nomination from Hamirpur
Ashish Sharma filed nomination from Hamirpur

By

Published : Oct 21, 2022, 8:22 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर जिले की सदर सीट पर मचे सियासी घमासान पर प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं. इस सीट से भारी दलबल के साथ युवा नेता आशीष शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया (Ashish Sharma filed nomination from Hamirpur) है. आशीष शर्मा ने पिछले कल ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की थी. पार्टी ज्वाइन करने के बाद शुक्रवार को उन्होंने हमीरपुर सीट से कांग्रेस के झंडों और जनबल के साथ नामाकंन भरा. वहीं, इस सीट से कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

इस तमाम सियासी मसले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रत्याशी आशीष शर्मा ने स्पष्ट कहा कि हाईकमान ने उन्हें टिकट देने का वादा किया है. प्रभारी राजीव शुक्ला से उनकी बात हुई थी और उनका टिकट तय है. आशीष शर्मा ने कहा कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अपने नामकांन पत्र में वह कांग्रेस और निर्दलीय दोनों लिख कर आए हैं. कांग्रेस की तरफ से उन्हें ऑफर मिला तो उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है. आशीष शर्मा ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष उनके ससुर हैं, यह तो सच है. लेकिन उन्हें कांग्रेस से टिकट सर्वे के आधार पर मिला है.

आशीष शर्मा.

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के टिकट के सर्वें में वह आगे थे. कांग्रेस हाईकमान ने सर्वे के आधार पर उन्हें चुना है, जिसके लिए वह पार्टी के आभारी है. उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्होंने सरकारी नौकरी में रहकर भी बेहतर कार्य नहीं किया और अब वह झूठ की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि शाम तक पार्टी उनके नाम का ऐलान भी कर देगी. (Ashish Sharma Joined congress)(Himachal assembly election 2022).

ये भी पढे़ं:टिकट न मिलने पर छलका दर्द, संगठन में चल रही गुटबाजी के बीच क्या मिशन रिपीट कर पाएगी बीजेपी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details