हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई - हमीरपुर में सड़क हादसा

श्रीनगर में तैनात अखिल राणा यूनिट 4 जैक राइफल 28 सेना के जवान अखिल राणा की हमीरपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई. शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पनयाला में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Army Soldier Death In Road Accident at Hamirpur
हमीरपुर में सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 11:04 PM IST

सेना की सशस्त्र टुकड़ी ने दी श्रद्धांजलि

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एनआईटी के पास सड़क हादसे में एक सेना के जवान की मौत हो गई. शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ सेना के जवान अखिल राणा को अंतिम विदाई दी गई. बता दें कि जवान बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई जिस कारण वह सड़क पर गिर गया. शरीर पर गहरी चोटें लगने के चलते इसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. अखिल राणा के मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर है.

सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

जानकारी अनुसार, 29 वर्षीय अखिल राणा बीते बुधवार शाम के समय अपनी बहन को कहीं छोड़ने के लिए गया हुआ था. बहन को छोड़ने का बाद वापस घर लौट रहा था कि एनआईटी के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई, जिस कारण वह सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. बता दें कि जवान अपने पीछे पत्नी और छोटी बच्ची सहित माता-पिता को छोड़ गया.

'सेना के जवान अखिल राणा की सड़क हादसे में मौत हो गई. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.' :-डॉ. आकृति शर्मा, पुलिस अधीक्षक, हमीरपुर

सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई:अखिल राणा यूनिट 4 जैक राइफल 28 आरआर श्रीनगर कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात था और घर छुट्टी आया था. अखिल राणा आर्मी में आठ सालों से देश की सेवा कर रहा था, सेना की सशस्त्र टुकड़ी ने मां भारती के लाल अखिल राणा के सम्मान में हथियार जमीन की तरफ करके सलामी दी और फिर तीन बार आसमान की ओर राइफल करके जवान को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें:डीजीपी संजय कुंडू और कारोबारी निशांत मामले में पुलिस ने पेश की स्टेट्स रिपोर्ट, हाई कोर्ट ने जांच प्रक्रिया में रिजर्व किया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details