हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एनआईटी के पास सड़क हादसे में एक सेना के जवान की मौत हो गई. शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ सेना के जवान अखिल राणा को अंतिम विदाई दी गई. बता दें कि जवान बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई जिस कारण वह सड़क पर गिर गया. शरीर पर गहरी चोटें लगने के चलते इसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. अखिल राणा के मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर है.
जानकारी अनुसार, 29 वर्षीय अखिल राणा बीते बुधवार शाम के समय अपनी बहन को कहीं छोड़ने के लिए गया हुआ था. बहन को छोड़ने का बाद वापस घर लौट रहा था कि एनआईटी के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई, जिस कारण वह सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. बता दें कि जवान अपने पीछे पत्नी और छोटी बच्ची सहित माता-पिता को छोड़ गया.