हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका, 1 मार्च से होगी भर्ती - Army recruitment 2021

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका है. थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, लिपिक और स्टोर कीपर तकनीकी के पदों पर भर्ती होने वाली है. भर्ती के लिए एक मार्च से 16 मार्च तक ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. भर्ती के लिए सेना की इस वैबसाइट पर 13 फरवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं.

Army recruitment Himahal
Army recruitment Himahal

By

Published : Jan 1, 2021, 1:36 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका है. थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, लिपिक और स्टोर कीपर तकनीकी के पदों पर भर्ती होने वाली है. यह भर्ती हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले के युवाओं के लिए आयोजित होगी.

भर्ती के लिए एक मार्च से 16 मार्च तक ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. पात्र युवा भर्ती के लिए सेना की इस वैबसाइट पर 13 फरवरी तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.

आर्मी भर्ती.

इसके अलावा सेना में धर्मगुरू और हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटड कार्टोग्राफर के पदों के लिए भी भर्ती की जाएगी, जिसमें पूरे हिमाचल प्रदेश, केंद्रीय शासित प्रदेश चंडीगढ़ और हरियाणा के जिला गुड़गांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद के उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं.

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि भारतीय सेना की वैबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

कर्नल त्यागी ने बताया कि भर्ती रैली का आयोजन कोविड-19 से संबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पात्र युवा भर्ती के संबंध में किसी भी दलाल या धोखेबाजों के झांसे में न आएं और ग्राउंड टैस्ट के दौरान किसी भी प्रतिबंधित दवा का प्रयोग न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details