हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Army Recruitment In Bilaspur: बिलासपुर के लुहणू मैदान में 3 से 9 सितंबर तक फौज की भर्ती, ये दस्तावेज लाना ना भूलें अभ्यर्थी

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में 3 सितंबर से 9 सितंबर तक बिलासपुर के लुहणू मैदान में आर्मी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने के लिए यह सुनहरा अवसर है. (Army Recruitment In Bilaspur Himachal Pradesh) (army bharti in Luhnu).

Army Recruitment In Bilaspur
बिलासपुर के लुहणू मैदान में 3 से 9 सितंबर तक भर्ती

By

Published : Jul 26, 2023, 5:12 PM IST

हमीरपुर:थल सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं के लिए 3 सितंबर से 9 सितंबर तक बिलासपुर के लुहणू मैदान में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि रैली के लिए पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी एनआईसी पर अपलोड कर दिए गए हैं और इन्हें पात्र उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से भी भेज दिया गया है.

'सेल्फ अटेस्टड दस्तावेज अवश्य लाएं':कर्नल बीएस भंडारी ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे भर्ती के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट एक अच्छे एवं कलर्ड प्रिंटर में ही निकालकर लाएं. उन्होंने कहा कि पात्र उम्मीदवार वेबसाइट में दी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़ें और इसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज और इनकी सेल्फ अटेस्टड कॉपियां अवश्य लाएं.

ये डॉक्यूमेंट आपके पास होने अनिवार्य हैं:इन आवश्यक दस्तावेजों में एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली, प्रमाण पत्र जाति या डोगरा प्रमाण पत्र, धर्म प्रमाण पत्र, स्कूल या कॉलेज चरित्र प्रमाण पत्र, सरपंच द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र एवं अविवाहित प्रमाण पत्र, पूर्व सैनिक के बेटे का प्रमाण पत्र, एनसीसी सर्टिफिकेट, खेल की उपलब्धियों का प्रमाण पत्र, हल्फनामा बैंक खाता नंबर, पैन कार्ड, पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्रए आवासीय प्रमाण और 20 पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं.

ओपन स्कूल वाले अभर्थी ध्यान दें:कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी ने निर्धारित शैक्षणिक योग्यता ओपन स्कूल से हासिल की है तो उसे उस संस्थान के छोड़ने का सर्टिफिकेट लाना होगा. जहां से उसने अंतिम बार रेगुलर विद्यार्थी के रूप में शिक्षा हासिल की हो. इस सर्टिफिकेट पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी या इसी विभाग के जिला स्तर के अधिकारी के काउंटर साइन होने चाहिए. कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ये भी पढे़ं-Himachal Hati ST Status: सिरमौर के हाटी समुदाय की दशकों पुरानी मांग पूरी, राज्यसभा में पास हुआ जनजातीय दर्जा देने वाला संशोधन बिल, लोगों में खुशी की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details