हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में इस साल मार्च में ऊना में आयोजित भर्ती रैली के दौरान चयनित जिन उम्मीदवारों का मेडिकल रिव्यू होना है, वे अतिशीघ्र सैन्य अस्पताल जालंधर में यह रिव्यू करवा सकते हैं. सैन्य अस्पताल जालंधर में मेडिकल रिव्यू की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है.
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि सैन्य अस्पताल जालंधर में मेडिकल रिव्यू की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जहां हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है, वहीं आर्मी भर्ती के लिए इन उम्मीदवारों का भी मेडिकल रिव्यू पेंडिंग पड़ा है. अब परिस्थितियां थोड़ी काबू में हैं तो सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों से मेडिकल रिव्यू करवाने की अपील की है.