सुजानपुर: कुछ दिनों पहले प्रदेश के एक युवक ललित के लिए हैदराबाद पुलिस देवदूत बनकर सामने आई थी. हैदराबाद पुलिस की वजह से हमीरपुर के ललित को नया जीवन मिला है. लॉकडाउन के बीच तेलंगाना के एक पुलिस अफसर ने हिमाचली मरीज की मदद कर मिसाल पेश की. जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हैदराबाद पुलिस के इंस्पेक्टर एचएचओ लक्ष्मीनारायण रेड्डी का आभार जताने के लिए थैक्यूं पत्र लिख कर पुलिस इंस्पेक्टर की सराहना की.
वहीं, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लडयार गांव में परिजनों ने भी हैदराबाद में तैनात एचएचओ और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आपदा की घड़ी में मदद करने के लिए आभार जताया है. ललित की माता संतोष कुमारी ने बताया कि बेटे को पेट में बहुत दर्द हो रहा था. उन्होंने बताया कि उनके बेटे के पास अपेंडिक्स की बीमारी के ऑपरेशन के लिए पैसे भी नहीं थे, लेकिन हैदराबाद की पुलिस ने ललित की मदद कर उसका ऑपरेशन करवाया. जिसके लिए उन्होंने पुलिस कर्मी का धन्यवाद किया है.
क्या था मामला: