हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेरोजगारी और कौशल विकास भत्ते के लिए इस दिन तक करें आवेदन, विभाग ने बढ़ाई तारीख

हमीरपुर में युवाओं को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. कौशल विकास भत्ते के फॉर्म जमा करवाने के लिए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया गया है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते विभाग ने इसे बढ़ा कर 31 जुलाई कर दिया है.

Application date for skill development allowances extended till 31 July
जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर

By

Published : Jul 1, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 11:39 AM IST

हमीरपुर: बेरोजगारी और कौशल विकास भत्ते के फॉर्म जमा करवाने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब लाभार्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे, जो लाभार्थी योजनाओं में भत्ता ले रहे हैं. वे फॉर्म-सी जुलाई तक जमा करवा सकते हैं.

वहीं, जो युवा कौशल विकास भत्तों में कोर्स कर रहे हैं. उन्हें फॉर्म-सी पर रोजगार कार्यालय में जानकारी उपलब्ध करवानी होगी. इससे पहले ये फॉर्म हर साल 31 मार्च तक जमा किए जाते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण कई लाभार्थी फॉर्म जमा नहीं करवा पाए हैं. इसी को देखते हुए विभाग ने आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई कर दी है.

जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी योगराज धीमान ने कहा कि जो लाभार्थी कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण जिला रोजगार कार्यालय में आवेदन जमा नहीं करवा पाए हैं. वे 31 जुलाई तक कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं.

गौरतलब है कि हमीरपुर में हजारों लाभार्थी बेरोजगारी और कौशल विकास भत्ते का लाभ ले रहे हैं. इसमें हर माह एक हजार रुपये लाभार्थियों के खाते में डाले जाते हैं. लाभार्थियों को साल में एक बार रोजगार कार्यालय आकर फॉर्म-सी भरना होता है. लाभार्थियों को अपने कोर्स की पूरी जानकारी रोजगार कार्यालय को मुहैया करवानी होती है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमित युवती के माता-पिता पर केस दर्ज, क्वारंटाइन नियमों को तोड़ने पर हुई कार्रवाई

Last Updated : Jul 1, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details