हमीरपुर: होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में क्राफ्ट्समैन सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड प्रोडक्शन एंड पटिसअरी में प्रवेश के लिए 25 सितंबर को खत्म होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद खाली रहने वाली कुछ सीटों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
बता दें कि खाली सीटें आरक्षण मानदंडों के अनुसार ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित की जाएंगी. संस्थान के प्रधानाचार्य जितेंद्र सांजटा ने बताया कि आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड और सूचना विवरणिका संस्थान की वेबसाइट आईएचएम हमीरपुर डॉटइन ( ihmhamirpur.in ) से डाउनलोड किए जा सकते हैं. सही तरीके से भरे हुए आवेदन पत्र 30 सितंबर तक किसी भी कार्य दिवस को संस्थान के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं.