सुजानपुरःएपीएमसी हमीरपुर के चेयरमैन अजय शर्मा ने बुधवार को नागरिक अस्पताल सुजानपुर में प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली होम आइसोलेशन किट लॉन्च की. इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस होम आइसोलेशन किट को कोविड-19 मरीजों के घर जाकर उन्हें दें और यह सुनिश्चित करें कि इस किट में दी गई विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्यवर्धक वस्तुओं का उपयोग मरीजों द्वारा किया जाए, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके.
एपीएमसी चेयरमैन ने लोगों से की ये अपील
अजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार इस वैश्विक महामारी से लड़ने का भरपूर प्रयास कर रही है, लेकिन समाज का भी उतना ही सहयोग इसमें अपेक्षित है, तभी इस लड़ाई को जीता जा सकेगा. उन्होंने महामारी से जूझ रहे लोगों को इस समय में धैर्य से काम लेते हुए आगे बढ़ने का आग्रह किया है.
होम आइसोलेशन किट का कोरोना रोगी उठाएं भरपूर लाभ