हमीरपुर:केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. प्रदेश में 68 नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भूमि अधिग्रहण का बजट बढ़ गया है. जमीन की कीमत इतनी बढ़ गई है कि प्रोजेक्ट की लागत बढ़ने से 65 से 70 फीसदी बजट जमीन अधिग्रहण पर ही खर्च हो रहा है.
मंडी-पठानकोट फोरलेन का कुछा हिस्सा होगा टू लेन
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंडी-पठानकोट फोरलेन का कुछ हिस्सा टू लेन ही बनाया जाएगा. हालांकि इसकी चौड़ाई ज्यादा रखी जाएगी. अनुराग ने बताया कि शिमला-मटौर हाइवे को बिलासपुर से हमीरपुर तक और अधिक चौड़ा किया गया है. इस पर 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि फोरलेन और नेशनल हाइवे की अधिकतर डीपीआर राज्य सरकार ने बना दी हैं.