हमीरपुर:केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) रविवार यानी 27 जून को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (student activity center) का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह हमीरपुर के परिधि गृह में लोगों की जन समस्याएं को भी इस दिन सुनेंगे. प्रवास कार्यक्रम के अनुसार अनुराग सिंह ठाकुर रविवार सुबह धर्मशाला से हमीरपुर पहुंचेंगे.
सर्किट हाउस में सुनेंगे जन समस्याएं
लगभग 11 बजे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (student activity center) के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इस समारोह के बाद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) हमीरपुर के परिधि गृह में जन समस्याएं (Public Problems) सुनेंगे. वहीं, क्षेत्र में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर लेंगे.