हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने गृह जिला हमीरपुर मुख्यालय में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की दिशा की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
इससे पहले वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर में जिला स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता कर दोपहर बाद हमीरपुर पहुंचे थे. हमीरपुर आयोजित बैठक में समिति से जुड़े हुए विभिन्न विभागों सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की इस बैठक में चर्चा होती है, जिससे सरकार की योजनाओं को धरातल पर सहित तरीके से लागू किया जा सके. तीसरी तिमाही तक हम कितना कार्य कर सकते हैं इसकी जानकारी इस बैठक में ली गई. इस वित्तीय वर्ष की एक तिमाही बची है, इस बैठक में अधिकारियों को अपने लक्ष्य हासिल करने के आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि शिमला में प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रैली में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बिलासपुर और हमीरपुर में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद अब पालमपुर के लिए रवाना हो गए. इन दोनों ही बैठकों में अधिकारियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.