हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में लक्ष्यों को हासिल करें अधिकारी, अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों के साथ की बैठक - हमीरपुर में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर के बाद हमीरपुर में अधिकारियों के साथ सरकारी काम काज की समीक्षा बैठक. इसके बाद अनुराग ठाकुर पालमपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

anurag thakur took review meeting in hamirpur
अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Dec 28, 2019, 11:32 PM IST

हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने गृह जिला हमीरपुर मुख्यालय में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की दिशा की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

इससे पहले वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर में जिला स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता कर दोपहर बाद हमीरपुर पहुंचे थे. हमीरपुर आयोजित बैठक में समिति से जुड़े हुए विभिन्न विभागों सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की इस बैठक में चर्चा होती है, जिससे सरकार की योजनाओं को धरातल पर सहित तरीके से लागू किया जा सके. तीसरी तिमाही तक हम कितना कार्य कर सकते हैं इसकी जानकारी इस बैठक में ली गई. इस वित्तीय वर्ष की एक तिमाही बची है, इस बैठक में अधिकारियों को अपने लक्ष्य हासिल करने के आदेश दिए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि शिमला में प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रैली में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बिलासपुर और हमीरपुर में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद अब पालमपुर के लिए रवाना हो गए. इन दोनों ही बैठकों में अधिकारियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details