हमीरपुर: अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार के राज्यमंत्री के तौर पर गुरुवार को शपथ ली. अनुराग की इस उपलब्धि पर पूरे हिमाचल में खुशी की लहर है.
अनुराग ने ली राज्यमंत्री के पद की शपथ, समीरपुर में बांटे गए लड्डू - himachal news
अनुराग के राज्यमंत्री बनने पर समीरपुर में बांटे गए लड्डू. अनुराग की इस उपलब्धि पर पूरे हिमाचल में खुशी की लहर.
![अनुराग ने ली राज्यमंत्री के पद की शपथ, समीरपुर में बांटे गए लड्डू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3428537-thumbnail-3x2-ksle.jpg)
अनुराग के राज्यमंत्री बनने पर समीरपुर में बांटे गए लड्डू.
अनुराग के राज्यमंत्री बनने पर समीरपुर में बांटे गए लड्डू.
हमीरपुर के समीरपुर स्थित उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनके घर पहुंचकर लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह देखा. अनुराग के शपथ ग्रहण करते ही लोगों ने लड्डू बांट कर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और अनुराग की मां शीला धूमल को बधाई दी.
Last Updated : May 31, 2019, 12:00 AM IST