हमीरपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान देशभर में खेल ढांचे को विकसित करने के लिए बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ योजना का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि खेल मंत्री होने के नाते वह इस तरह की योजनाओं को देश भर में तवज्जो देंगे. उनका यह मानना है कि हर सांसद को इस तरह की योजनाएं अपने क्षेत्र में चलाने चाहिए, ताकि टैलेंट हंट प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो सकें.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि देश भर में खेलों के लिए ढांचे को मजबूत किया जाए तथा हर सांसद इसके लिए प्रयास करे. उन्होंने कहा कि खेलों को विकसित करने के लिए सोच को विकसित करने की जरूरत है. हमें अपनी सोच में भी बदलाव लाना होगा.