हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की सड़कों का हो रहा अभूतपूर्व विकास: अनुराग ठाकुर - anurah thakur statement on himachal road

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नादौन के एनएच-88 से अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम को मिलाने वाली 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बनाई गई आधुनिक सुविधाओं से लैस सड़क का लोकार्पण करने के बाद कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी सड़कों का जाल बिछाया गया है.

Unprecedented development of Himachal roads
हिमाचल की सड़कों का हो रहा अभूतपूर्व विकास

By

Published : Apr 16, 2021, 2:25 PM IST

नादौनः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नादौन के एनएच-88 से अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम को मिलाने वाली 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बनाई गई सड़क का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी सड़कों का जाल बिछाया गया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में भी सड़कों को विशेष महत्व दिया गया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सोच के कारण दुर्गम क्षेत्रों में भी सड़क सुविधा को उन्नत बनाने के लिए मीलों लंबी सुरंगों का निर्माण किया गया.

वीडियो.

धूमल सरकार में हुआ सड़कों का विकास

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल की सरकार थी, तो प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत दुर्गम क्षेत्र के एक छोटे गांव को भी सड़कों से जोड़ा गया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव था. यही कारण है कि उन्होंने सड़कों के सुधार के लिए सुरंगे बनाने और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सड़कों का जाल बिछाने के लिए मार्गदर्शन दिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा चौमुखी विकास

वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में भी प्रदेश बीजेपी सरकार के सहयोग से चौमुखी विकास हो रहा है. नादौन के बेला गांव के अंबेडकर भवन में हुई जनसभा में बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सड़कें हमारे विकास की जीवन रेखाएं हैं और इस सड़क का आधुनिकरण होने से इसका लाभ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा.

हिमाचल में सबसे बेहतर सड़कें

यही नहीं व्यास नदी के उस पार दर्जनों ऐसी पंचायतें हैं, जिनके लिए यह सबसे छोटा रास्ता साबित होगा. ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पर्यटन राज्य के रूम में विश्व भर में छवि बनी हुई है और नादौन के इस क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी आते रहते हैं. जब यहां आने वाले खिलाड़ी वापस जाकर यहां की सड़क सुविधाओं की प्रशंसा करते हैं, तो प्रदेश के लिए यह गौरव की बात होती है.

ये भी पढ़ें:GST में व्यापारियों को नहीं मिलेगी राहत: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details