हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वोट डालने के बाद अनुराग ठाकुर की ETV BHARAT के साथ खास बातचीत... - लोकसभा चुनाव

उन्होंने  दावा किया है कि इस बार हमीरपुर संसदीय सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी एक भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है. वहीं कांग्रेस का जो प्रत्याशी दिया गया है उनमें भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.

भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की ETV BHARAT से खास बातचीत

By

Published : May 19, 2019, 4:04 PM IST

हमीरपुरः हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपने मतदान केंद्रे में परिवार के साथ वोट डाला. अनुराग ठाकुर ने खास बातचीत में कहा कि वह तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं और इस बार चौथी बार लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचेंगे.

भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की ETV BHARAT से खास बातचीत

उन्होंने दावा किया है कि इस बार हमीरपुर संसदीय सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी एक भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है. वहीं कांग्रेस का जो प्रत्याशी दिया गया है उनमें भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.

जब कोई नेता अपने आप तक सीमित रहा हो तो उसको चुनाव लड़ने में दिक्कत आती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकास किया है और इस बार जीत का मार्जिन बढ़ेगा. उन्होंने दावा किया है कि इस बार प्रदेश में चारों सीटों पर भाजपा की जीत होगी और फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी.

भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की ETV BHARAT से खास बातचीत

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मोदी पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हार सामने दिख रही है तो वो अब बहाने ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन पहले भी नहीं बन पाया तो अब बाद में क्या होगा. इन सब नेताओं की विचारधार अलग है, जिस कारण वो कभी एकसाथ नहीं हो सकते.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा और तीनों जिला में एक समान विकास कार्य किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details