हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने दूर किया सांसों का संकट, हमीरपुर के लिए 20 लाख खर्च कर भेजे 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

हमीरपुर में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत प्रयासों से ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं. 50 के करीब भिजवाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है, को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन मिल सके.

Anurag thakur news, अनुराग ठाकुर न्यूज
अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो).

By

Published : Apr 29, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 7:21 PM IST

हमीरपुर:जिला प्रशासन हमीरपुर एवं स्वास्थ्य विभाग के डिमांड के बाद संकट की घड़ी में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर को मदद भिजवाई है.

हमीरपुर में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत प्रयासों से ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं. 50 के करीब भिजवाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है, को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन मिल सके.

वीडियो.

ऑक्सीजन सिलेंडरों को अतिरिक्त जिला उपायुक्त जितेन्द्र सांजटा को सौंपा

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने गत शाम ही अनुराग ठाकुर के साथ दूरभाष पर कोविड व ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर मंत्रणा की थी. जिस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडरों की डिमांड रखी गई थी. जिसमें एक दिन के भीतर ही पूरा किया गया है. एनआईटी परिसर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निजी सहायक अनुपम लखनपाल ने इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को अतिरिक्त जिला उपायुक्त जितेन्द्र सांजटा को सौपा.

जरूरत पड़ने पर की जाएगी और मदद

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निजी सहायक अनुपम लखनपाल ने कहा कि अनुराग ठाकुर के द्वारा हर दिन कोविड की स्थिति को लेकर प्रशासन के साथ बातचीत की जा रही है और बातचीत के बाद ही व्यक्तिगत प्रयासों से 50 सिलेंडरों को हमीरपुर भेजा है और जरूरत पड़ने पर और भी मदद करने की भी बात कही है.

स्वास्थ्य विभाग ने जताया आभार

वहीं, आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन के द्वारा आग्रह करने पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के त्वरित कार्रवाई पर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने आभार व्यक्त किया है.

सीएमओ डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के द्वारा फोन पर कोविड से संबधित अपडेट ली थी जिसमें लिखित व मौखिक तौर पर आक्सीजन सिलेंडरों के बारे में अवगत करवाया था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आज ऑक्सीजन सिलेंडरों को भेजा है. जिससे अब मरीजों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि अब एनआईटी सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए करीब सौ सिलेंडर उपलब्ध रहेंगे. जिससे आगामी दिनों में कोई परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-अच्छी खबर...पांगी में तीन शावकों के साथ दिखाई दी मादा बर्फानी तेंदुआ

Last Updated : Apr 29, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details