हमीरपुर:जिला प्रशासन हमीरपुर एवं स्वास्थ्य विभाग के डिमांड के बाद संकट की घड़ी में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर को मदद भिजवाई है.
हमीरपुर में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत प्रयासों से ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं. 50 के करीब भिजवाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है, को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन मिल सके.
ऑक्सीजन सिलेंडरों को अतिरिक्त जिला उपायुक्त जितेन्द्र सांजटा को सौंपा
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने गत शाम ही अनुराग ठाकुर के साथ दूरभाष पर कोविड व ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर मंत्रणा की थी. जिस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडरों की डिमांड रखी गई थी. जिसमें एक दिन के भीतर ही पूरा किया गया है. एनआईटी परिसर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निजी सहायक अनुपम लखनपाल ने इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को अतिरिक्त जिला उपायुक्त जितेन्द्र सांजटा को सौपा.
जरूरत पड़ने पर की जाएगी और मदद