हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए अनुराग ठाकुर ने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर को जारी किए 51 लाख - हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 51 लाख

कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए एमपीलैड से 51 लाख रुपए की राशि जारी की है. इस राशि को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले पांच जिला के विधानसभा क्षेत्रों में खर्च किया जाएगा.

anurag thakur released 51 lakh rupees fund
कोरोना से निपटने के लिए अनुराग ठाकुर ने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर को जारी किए 51 लाख

By

Published : Mar 25, 2020, 4:40 PM IST

हमीरपुरः कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए एमपीलैड से 51 लाख रुपए की राशि जारी की है. इस राशि को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले पांच जिला के विधानसभा क्षेत्रों में खर्च किया जाएगा.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले के साथ ही कांगड़ा जिला के 2 विधानसभा क्षेत्र एवं एक मंडी जिला का विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर भी आता है.

वीडियो.

बता दें कि जिला प्रशासन हमीरपुर ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर आपात स्थिति में कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए फंड जारी करने की मांग की थी जिसके बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने जवाबी पत्र में यह राहत राशि देने की घोषणा की है.

आपको बता दें कि जवाबी पत्र में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा है कि पूरी राशि कोरोना, वायरस से बचने के उपायों पर ही खर्च किया जाए. यह राशि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने के प्रबंधों पर खर्च करेगा.

पढ़ेंःकोरोना के खिलाफ 40 ने जीती जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details