हमीरपुरः कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए एमपीलैड से 51 लाख रुपए की राशि जारी की है. इस राशि को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले पांच जिला के विधानसभा क्षेत्रों में खर्च किया जाएगा.
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले के साथ ही कांगड़ा जिला के 2 विधानसभा क्षेत्र एवं एक मंडी जिला का विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर भी आता है.
बता दें कि जिला प्रशासन हमीरपुर ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर आपात स्थिति में कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए फंड जारी करने की मांग की थी जिसके बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने जवाबी पत्र में यह राहत राशि देने की घोषणा की है.
आपको बता दें कि जवाबी पत्र में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा है कि पूरी राशि कोरोना, वायरस से बचने के उपायों पर ही खर्च किया जाए. यह राशि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने के प्रबंधों पर खर्च करेगा.
पढ़ेंःकोरोना के खिलाफ 40 ने जीती जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी