हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारत-पाक में तनाव के बाद 'खेल महाकुंभ' स्थगित, सांसद बोले- आतंकवाद के खात्मे के बाद ही होगा सेलिब्रेशन - हमीरपुर

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है और सैनिक आतंकवाद को खत्म करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इस समय इस कार्यक्रम को करने का सही समय नहीं है. आयोजकों से अनुरोध किया गया है कि खेल को स्थगित कर दिया जाए और उचित समय पर इसका आयोजन किया जाए.

By

Published : Feb 28, 2019, 11:48 PM IST

हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर ने देश में सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 के बाद भारत और पाकिस्तान में चल रही तनातनी के बीच खेल महाकुंभ संसदीय स्तर के आयोजन को फिलहाल स्थगित कर दिया है. गुरुवार को बॉयज स्कूल ग्राउंड में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था.
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है और सैनिक आतंकवाद को खत्म करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इस समय इस कार्यक्रम को करने का सही समय नहीं है. आयोजकों से अनुरोध किया गया है कि खेल को स्थगित कर दिया जाए और उचित समय पर इसका आयोजन किया जाए.

सांसद अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ी इंतजार कर रहे थे कि ब्लॉक स्तर के बाद संसदीय स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाए, लेकिन अब हालात ऐसे बन गए हैं कि देश मे उस तरह का माहौल नहीं है कि मनोरंजन का कोई बड़ा कार्यक्रम कर सकें. कुछ लोग तो राजनीति करते होंगे, लेकिन हिमाचल के हर तीसरे घर से फौजी है हर हिमाचलवासी और भारतवासी सैनिकों के साथ खड़ा है.
सांसद अनुराग ठाकुर
बता दें कि पीओके में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों में भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भारत-पाक में तनाव बढ़ गया है. हिमाचल में भी अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा एंजेंसियों को अलर्ट पर रख गया है. प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही हवाई अड्डों, जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे इलाकों और विद्युत परियोजनाओं में चौकसी बढ़ाई गई है. लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details