भारत-पाक में तनाव के बाद 'खेल महाकुंभ' स्थगित, सांसद बोले- आतंकवाद के खात्मे के बाद ही होगा सेलिब्रेशन
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है और सैनिक आतंकवाद को खत्म करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इस समय इस कार्यक्रम को करने का सही समय नहीं है. आयोजकों से अनुरोध किया गया है कि खेल को स्थगित कर दिया जाए और उचित समय पर इसका आयोजन किया जाए.
हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर ने देश में सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 के बाद भारत और पाकिस्तान में चल रही तनातनी के बीच खेल महाकुंभ संसदीय स्तर के आयोजन को फिलहाल स्थगित कर दिया है. गुरुवार को बॉयज स्कूल ग्राउंड में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था.
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है और सैनिक आतंकवाद को खत्म करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इस समय इस कार्यक्रम को करने का सही समय नहीं है. आयोजकों से अनुरोध किया गया है कि खेल को स्थगित कर दिया जाए और उचित समय पर इसका आयोजन किया जाए.