हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साक्षरता एक मिशन में हिमाचल का चौथा स्थान बड़ी उपलब्धि: अनुराग ठाकुर - Himachal at number four in literacy News

अनुराग ठाकुर ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर शिक्षा के व्यापक प्रसार को मिशन बताते हुए हिमाचल प्रदेश को साक्षरता पायदान में चौथे पायदान पर पहुंचने पर इसे प्रदेश के लिए उपलब्धि बताया है. उन्होंने इसे भाजपा सरकार द्वारा सर्वजन को शिक्षित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है.

Mos anurag thakur hamirpu
Mos anurag thakur hamirpu

By

Published : Sep 8, 2020, 8:29 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर शिक्षा के व्यापक प्रसार को मिशन बताते हुए हिमाचल प्रदेश को साक्षरता पायदान में चौथे पायदान पर पहुंचने पर इसे प्रदेश के लिए उपलब्धि बताया है व भाजपा सरकार द्वारा सर्वजन को शिक्षित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है.

ठाकुर ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति की सबसे महत्वपूर्ण नींव शिक्षा होती है. शिक्षित व्यक्ति को मौलिक अधिकारों एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध होता है. देश को निरक्षरता के अभिशाप से मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सर्वशिक्षा अभियान जैसा सफल कार्यक्रम अनरवत जारी है.

भाजपा सरकार शिक्षा के व्यापक प्रसार को मिशन मान कर इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है. 86.6 प्रतिशत साक्षरता के साथ साक्षरता पायदान में हिमाचल प्रदेश का चौथे स्थान पर पहुंचना प्रदेश के लिए उपलब्धि है.

इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार बधाई की पात्र है मगर हमें यहीं नहीं रुकना है बल्कि शिक्षा के अधिकार से कोई भी वंचित ना रह जाए इस दिशा में लगातार प्रयासरत रहने की आवश्यकता है. विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर सर्वजन को शिक्षित करने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details