सुजानपुर:पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के ट्वीट पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 70 वर्षों में 55 साल तक देश में राज किया है. इस दौरान कांग्रेस ने बैंकों का केन्द्रीयकरण भी किया है, लेकिन गरीब जनता के बैंकों में खाते खोलने में असमर्थ रही. कांग्रेस ने सदा ही गरीब को गरीब बनाकर रखा.
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक लोगों के बैंक खातें तक नहीं खुलवा पाए है, जबकि पीएम मोदी ने जनधन खातों को खुलवाया है. अब सीधा गरीबों का पैसा बैंक खातों में जाता है और पारदर्शिता से काम हुआ है.
उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान साढ़े बीस करोड़ महिलाओं को 31 हजार करोड़ रूपये, तीन हजार करोड़ विधवा, दिव्यांग और साढ़े नौ हजार करोड़ किसानों के खाते में डाला गया है. उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में 38 हजार करोड़ रूपये गरीबों को बांटा गया है और कांग्रेस आज भी सोच रही है कि कैसे खाते खोल कर पैसे डाले जाएंगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना माहमारी के बावजूद अब देश की अर्थव्यस्था सुधर रही है. उन्होंने कहा कि आपदा में अवसर तलाश करने का काम देश ने किया है. उन्होंने कहा कि पीपीए किट और मास्क के लिए निर्माता भारत बना है. उन्होंने कहा कि लोगों को टैक्स में राहत दी है तो लोगों को बैंकों में ऋण के माध्यम से भी सहायता देने का काम किया है.